पश्चिम बंगाल रेल हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, 36 घायलों की सूची जारी, दुर्घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

गुरुवार देर शाम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि हो गयी है।

रेलवे की और से अब तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। जिसमें 56 वर्षीय ललित कुमार,23 वर्षीय चिंरजीत बर्मन,17 वर्षीय शाहीदा खातून, 38 वर्षीय सुभाष रॉय, 36 वर्षीय सुमन डे, शांतादेवी पाटन और 3 अन्य है। जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी है। दुर्घटना स्थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे हैं और अधिकारियों से दुर्घटना को लेकर जानकारी उनके द्वारा ली जा रही है वही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि या दुर्घटना काफी दुखद है और हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कल से ही निगरानी रखे हुए हैं । श्री वैष्णव ने कहा की जांच के बाद ही पता चल पाएगा यह दुर्घटना क्यों हुई साथ ही उन्होंने कहा कि आगे ऐसी दुर्घटना ना हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे ।









[the_ad id="71031"]

पश्चिम बंगाल रेल हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, 36 घायलों की सूची जारी, दुर्घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री

error: Content is protected !!