Train Accident : बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5,बीएसएफ जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे,पीएम मोदी ने जताया दुख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ट्रेन में पटना से सवार हुए थे 98 यात्री

देश /डेस्क

बीकानेर- गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
दानापुर- 06115-232398/ 07759070004
सोनपुर का हेल्पलाइन नंबर 06158-221645
नवगछिया का हेल्पलाइन नंबर 8252912018
बरौनी का हेल्पलाइन नंबर 8252912043
खगड़िया का हेल्पलाइन नंबर 8252912030

बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से अभी तक 5 लोगो की मौत हो गई है ।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे है ।यह हादसा मैनागुड़ी – दो मोहानी स्टेशन के बीच गुरूवार शाम में करीब 5 बजे हुआ है ।रेलवे सहित एनडीआरएफ ,बीएसएफ सहित अन्य एजेंसियों द्वारा हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है ।हादसे में एक दर्जन बोगी पटरी से उतर गई है ।युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है । गैस कटर कि मदद से लोगो को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है ।

कटिहार से भी रेस्क्यू ट्रेन को रवाना किया गया है ।वहीं ट्रेन में बिहार से भी दर्जनों लोग सवार हुए थे। पटना स्टेशन के सूचना प्रबंधक के अनुसार एसी में 2 लोग , थ्री ऐसी में 10 लोग स्लीपर क्लास में 37 लोग,2एस में 49 लोग सवार हुए थे। बख्तियारपुर से स्लीपर में 2 लोग और एसी में 1 लोग यात्रा कर रहे थे ।इसके अलावा पटना जंक्शन पर कोई सूचना नहीं दी गई है ।फिलहाल सूचना संग्रह किया जा रहा है। पटना जंक्शन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 100 से अधिक लोग पटना जंक्शन और बख्तियारपुर से यात्रा कर रहे थे ।इन लोगों में बहुत सारे लोगों को न्यू जलपाईगुड़ी जाना था और कुछ लोगों को न्यू जलपाईगुड़ी से पहले भी जाना था फिलहाल सूचना संग्रह किया जा रहा है ।उसके बाद जानकारी दी जाएगी। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दुख जाहिर किया गया है ।रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। वहीं दुर्घटना के जाच हेतु उच्य स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है।दुर्घटना स्थल पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं ।बीएसएफ के दो सौ से अधिक जवान घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं ।

डीजी एनडीआरएफ ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा की ट्रेन के 12 कोच डिरेल हुए हैं। 4 लोगों की मृत्यु हुई हैं और 50 से अधिक लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में पहुंचा दिया है। NDRF की 2 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है ।हादसे के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं चल सकी है कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ है ।














Train Accident : बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5,बीएसएफ जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे,पीएम मोदी ने जताया दुख

error: Content is protected !!