बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अपने अपने क्षेत्र में पदस्थापित पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण और विरमित किए जाने के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह को ज्ञापन देकर मांग किया है कि तत्काल स्थानांतरण और विरमित पर रोक लगाया जाए । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन द्वारा कहा गया है की राज्य में वैश्विक महामारी के प्रसार को देखते हुए जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक स्थानांतरण ना किया जाए ।

इनका कहना है कि जो हालात बने हुए हैं राज्य में संक्रमण को लेकर इससे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित होंगे और संक्रमण काफी अधिक बढ़ने की संभावना है। पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि लगातार पुलिसकर्मी स्थानांतरण ,वर्णित होने के आदेश से परेशान हैं और मानसिक तौर पर यातना झेल रहे हैं। साथ ठीक आ गया किससे पुलिस बल में भारी असंतोष एवं क्षोभ है ।

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की

error: Content is protected !!