मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे.
************************************
??
दो कॉकरोच अस्पताल में एक दूसरे के बगल में..
जख्मी हालत में लेटे थे.!!
एक ने दूसरे से पूछा- हिट या चप्पल…?
दूसरे ने जवाब दिया- नहीं यार…
लोग मुझे देखकर इतना चिल्लाते हैं कि….
हर्ट अटैक आ गया.!!
************************************
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में
लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए ???
********************************************************
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” ?
????पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
_____________________
पीढियां खप गई पता लगाते लगाते कि दुनिया किस मिट्टी की बनी है।
.और एक समाज सेविका ने एक मिनट मे बता दिया कि…
..ये दुनिया पीतल की।? ??
*********************************************************
संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।? ?
?
*************************************************************
साला आज-कल के साबुन देख कर, पता ही नहीं
चलता की नहाने के लिए है या खाने के लिए!!
मलाई..दूध..केशर..युक्त.? ??
___&_____________________________
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है
?????
*************************************************
आज का विचार जितना गौर से लोग टकराने के बाद
एक दूसरे को देखते है उतनी गौर से अगर पहले ही
देख ले तो टक्कर
ही नहीं हो… विचार समाप्त?????
**************************************************
चमन- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हाँ! तुम्हारी आँखें बहुत कमजोर हैं।
चमन- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूँ।?????
शिक्षिका : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल
का एक उदाहरण मैं देती हूँ, फिर एक तुम देना –
“मैं सुन्दर थी, हूँ और रहूंगी.”
विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !”???
*************************************************************
अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में
तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है??
______________________________
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया,
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था ??
********************************************************
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है,,,
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का
नहीं मिला ???
_______________________________
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल
दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
——–
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
_________________________
दुकानदार : बताइए मैडम कैसा सूट दिखाऊँ?—-
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ।
_______&_________________________
पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?
पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.
पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?
पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती
औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको
पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा
बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में
आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..????????
**************************************
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी….
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है कि “flat 70% off”
दुकानदार कोमा में है…!!
***********************************
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि….
संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन
कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?????????
*********************************************************
लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले बेरोजगार …
*********************************************************
लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है…
वो customer care फ़ोन करती है और पूछती है
1 msg 10 लोगों को एक साथ भेजना है कैसे भेजू ?
customer care: क्या msg है?
लड़की : जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है जल्दी से
100 का recharge करवा दो… ?????
नोट: अगर आपको यह जोक्स पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 बजे … Read more
- ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानठाकुरगंज/मो मुर्तुजा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला गया।दो पहिंया वाहन चालकों को डेमो के माध्यम से … Read more
- ट्रक एवं ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रुप से हुआ घायलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर नबाब जागीर बंगामा गावँ के समीप तेज रफ्तार मछली लदी ट्रक एवं मक्का लदी ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमीकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है ।उसी क्रम में आगामी 3 मई को मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज … Read more