नवादा :बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च ,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश कुमार और मदन सिंह की अध्यक्षता में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

मौके पर श्री सिंह ने कहा कि आमजन की परेशानी आए दिन बढ़ती जा रही है इस सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है ।बढ़ती महंगाई पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है ,युवाओं को रोजगार नहीं है ।सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। देश का क्या होगा यह सोचने का विषय है हमारे नेता राहुल गांधी आम जनों के साथ हर हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का काम कर रहे हैं।

मौके पर उपस्थित हिसुआ विधायक नीतू सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश का भला कांग्रेस कर सकती है दूसरा कोई पार्टी नहीं हमारे नेता राहुल गांधी इस कुंभकरण सरकार को बार-बार जगाने का प्रयास कर रहे हैं ।लेकिन सरकार नींद से जागने की आवश्यकता ही नहीं समझती। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,वरिष्ठ कांग्रेसी रोहित सिन्हा ,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, बदामी देवी ,रामकुमार यादव ,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष Rajik khan, रजनीकांत दीक्षित, अंजनी कुमार पप्पू ,रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, कौवाकोल प्रखंड अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह, किसान संघ के जिला अध्यक्ष बांके बिहारी ,ओबीसी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ,इंटेक्स के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, अरुण कुमार ,संजय कुमार ,अभय कुमार ,राजीव कुमार ,मोहम्मद जमाल हैदर ,फकरु अली अहमद ,एजाज अली ,गायत्री देवी, जागेश्वर पासवान ,सेवादल के जिला अध्यक्ष अजमत खान, अजीत कुमार, दानिश ,सद्दाम ,प्रेम सागर ,विनोद कुमार पप्पू आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















नवादा :बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च ,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

error: Content is protected !!