UP +Yogi बहुत है उपयोगी -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने आज गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया ।इस मौके पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जम कर तारीफ की साथ ही सपा बसपा पर जम कर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है।इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है- ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी ।उन्होंने कहा कि आज शाहजहांपुर में ऐतिहासिक अवसर है। आज उ.प्र. के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो रहा है… करीब 600 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 36000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ।






पीएम मोदी ने कहा माँ गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं, और सारी पीड़ा हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा ।उन्होंने कहा  आज यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, नए एयरपोर्ट, नए रेलवे रूट बन रहे हैं, वो यूपी के लोगों के लिए अनेक वरदान लेकर आ रहे हैं। समय की बचत, सहूलियत में बढोतरी, सुविधा में बढोतरी, यूपी के संसाधनों का सही उपयोग, यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि, यूपी में चौतरफा समृद्धि ।

पीएम मोदी ने कहा आप पांच साल पहले का हाल याद करिए। राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है ।वहीं उन्होंने सपा ,बसपा एवं कांग्रेस पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगो को देश के विकास से दिक्कत है क्योंकि गरीब की, सामान्य मानवी की इन पर निर्भरता दिनों-दिन कम हो रही है।उन्होने कहा 

इन लोगों का काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य धाम बनने से दिक्कत है, इन्हें अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने से दिक्कत है ।पीएम मोदी यही नहीं रुके वैक्सीन एवं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर भी विपक्षी दलों के नेताओं को घेरा और कहा कि यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं।
यही लोग हैं जो भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी।देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है ।











UP +Yogi बहुत है उपयोगी -पीएम मोदी

error: Content is protected !!