नवादा :राजस्व एवं नीलाम पत्र वादो के निपटारे हेतु की गई बैठक ,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

डीएम श्री यश पाल मीणा के निर्देशानुसार श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता के द्वारा आज समाहरणालय के सभाकक्ष में राजस्व वाद एवं निलाम पत्र वादों से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की गई। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अभिलेखों का अवलोकन करें और सुरक्षित भी रखें। जमीन से संबंधित अभिलेखों को गणना करने के लिए कई निर्देश दिये।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को जमीन की नापी के संबंध में अद्यतन विधि के संबंध में विस्तार से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि चीजों को सहज बनाने के लिए ही जमीन की नापी कराया जाता है। जो व्यक्ति नापी के लिए निर्धारित शुल्क जमा करते हैं उनका नापी कराना सुनिश्चित करें।


जमीन मापी के पुराने तरीके से लेकर नये तरीके के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को जानकारी से अवगत कराए। निलाम पत्रवादों के संबंध में बताया गया कि कुल निश्पादित वादों की संख्या 01 हजार 15 है जिसके द्वारा 05 करोड़ 64 लाख रूपये की वसूली की गयी है। अभी जिले में लंबित वादों की संख्या 05 हजार 856 है।

बैठक में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0 मुस्तकीम ओएसडी, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री राजीव कुमार वरीय उप समाहत्र्ता, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री प्रशान्त अभिषेक वरीय उपसमाहत्र्ता, मो0 शहनवाज जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ-साथ जिले के अंचलाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
















नवादा :राजस्व एवं नीलाम पत्र वादो के निपटारे हेतु की गई बैठक ,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!