नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा प्रखंड स्तरीय कृषि सांख्यिकी एवं फसल कटनी प्रयोग का प्रशिक्षण काशीचक, वारिसलीगंज एवं नवादा प्रखंड के कृषि सलाहकार, समन्वयक, बीओ को प्रखंड नवादा के सभाकक्ष एवं हिसुआ ,नरहट के कृषि समन्वयक ,किसान सलाहकार ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को हिसुआ के ई किसान भवन में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें बताया गया कि 10×5 मीटर में कैसे फसल कटनी की विधि होगी एवं प्लॉट सेलेक्शन तथा उपज दर ज्ञात करने के संबंध में विस्तृत रूप से तकनीकी जानकारी दी गई । जिला सांख्यिकी कार्यालय से दो मास्टर प्रशिक्षक दोनों जगह हिसुआ एवं नवादा में प्रशिक्षण देने हेतु भेजा गया । इनके द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें जिले के किसी भी फसल उपज दर ज्ञात करने की सहूलियत होगी एवं उपज दर बढ़ाने हेतु विशेष उपाय करने में मदद मिलेगी । डीपीआरओ नवादा द्वारा उक्त जानकारी दी गई।
Post Views: 142