नवादा : एसपी डीएस सावलाराम ने रोह थाना अध्यक्ष को किया निलंबित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पुलिस अधीक्षक डीएस सांवलाराम ने भ्रष्टाचार और आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में जिले के रोड थाना के अध्यक्ष संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने वहां तत्काल रवि भूषण कुमार को थाना अध्यक्ष नियुक्त कर दिया ।

आरोप है कि थाना अध्यक्ष का बालू से भरे ट्रैक्टर चालकों से नाजायज वसूली करते हुए एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था ,उस वीडियो पर एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संतोष कुमार को नोटिस देकर कारण पूछा गया था जिसका संतोषजनक जवाब उनके द्वारा नहीं दिया गया ।जिसके बाद अनुशासन हीनता के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
















नवादा : एसपी डीएस सावलाराम ने रोह थाना अध्यक्ष को किया निलंबित

error: Content is protected !!