नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
शराबबंदी कानून को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के लिए नवादा उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम लगातार प्रयासरत है । बावजूद इसके शराब कारोबारी शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं। शराब पीने को लेकर आए दिन लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन पीने और पिलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है ।
मालूम हो कि आज उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना के शोभा मंदिर के निकट वाहन जांच के दौरान एक टोटो से 60 लीटर अवैध शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।वहीं गोविंदपुर के केतू चाक गांव से उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक गुड्डू कुमार द्वारा की गई कार्रवाई में 3 शराबियों को गिरफ्तार किया गया ।
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी ई रिक्शा को जप्त कर लिया है । सहायक निरीक्षक गुड्डू कुमार द्वारा बताया गया की गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
Post Views: 175