कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के अधौरा रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी दुरुस्त है इसका जीता जागता उदाहरण रेफरल अस्पताल में महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक के द्वारा खुलासा किया जा रहा है ।चिकित्सक ने महिला के बंध्याकरण लुंगी व गंजी पहनकर महिला का ऑपरेशन करते हुए देखा जा रहा है ।
चिकित्सक के द्वारा लूंगी गंजी में ऑपरेशन करते फोटो लोगों के मोबाइल पर वायरल होने के बाद कई लोग कई तरह के प्रश्न करना शुरू कर दिए हैं। कई लोगों ने यह भी कहा कि जब एक अनुभवी चिकित्सक इस तरीके से लूंगी और गंजी में महिला का ऑपरेशन कर रहे हैं तो यह उसके जीवन के साथ खिलवाड़ है।
ऑपरेशन के पहले चिकित्सक द्वारा पहने गए सारे कपड़े को स्टरलाइज किया हुआ कपड़ा पहना जाता है साथ ही सभी सहयोग करने वाले कर्मी भी साफ सफाई के साथ स्टेबलाइज किया हुआ कपड़ा होना चाहिए उसके अलावा कई तरह की सावधानियां बरती जाती है लेकिन वायरल फोटो में देखा जा रहा है ,कि चिकित्सकों के द्वारा कोई सावधानियां नहीं बरती जा रही है ।
इसी तरह से सरकारी व्यवस्था बदनाम है चिकित्सक गरीब लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।जबकि सरकार के द्वारा सरकारी चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई तरह की सुविधाएं व कड़े कानून भी बनाए गए हैं। लेकिन ऐसे चिकित्सक के उपर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों ने कहा की इस तरह काम करने वालो के उपर बनाए गए कड़े कानून के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। नही तो कई सरकारी चिकित्सक मरीजों के साथ इसी तरह खिलवाड़ करते रहेंगे महिलाएं मौत के घाट उतर सकती हैं.
इस तरह की लापरवाही को देखकर अधौरा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं दाते उंगली काटना शुरू कर दिए हैं बताया जाता है कि ऐसे चिकित्सक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दूसरा चिकित्सक इस तरह की लापरवाही ना कर सके.
Post Views: 126