पीएम मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध की वजह से उन्हें अभी तक कई देशों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।वहीं अब भूटान ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजने का फैसला किया है और इस बात की जानकारी खुद भूटान के प्रधानमंत्री की तरफ से ट्वीट कर दी गई है।

भूटान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि, भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Ngadag Pel gi Kholrlo’ से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया गया है। भूटान द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को देश का सर्वोच्च सम्मान दोनों देशों की दोस्ती को और प्रगाढ़ करने के लिए दिया गया है, खासकर उस वक्त, जब भूटान के सामने सबसे बड़ा संकट चीन है। भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के दौरान भारत से मिले सहयोग के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।


विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और भूटान के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक अंतर्संबंध द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण फेक्टर रहा है। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापार और विकास में भागीदार बना हुआ है और भारत ने भूटान में कई विकास परियोजनाओं को चलाने में महत्वपूर्ण सहायता दी है।

भारत ने भूटान को 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना, पारो हवाई अड्डा और भूटान प्रसारण स्टेशन खोलने में मदद की है। इसके साथ ही भारत की मदद से ही भूटान विश्व का पहला देश बना था, जिसने अपने 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लिया था।बता दे कि इससे पूर्व खाड़ी देशों द्वारा भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
















पीएम मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय सम्मान, सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित करेगा भूटान

error: Content is protected !!