नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
जिलाधिकारी श्री यश पाल मीणा आज क्षेत्र निरीक्षण के दौरान गोविन्दपुर, प्रखंड स्थित चेक पोस्ट, अस्पताल आदि का निरीक्षण किये और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। गोविन्दपुर चेकपोस्ट के लिए 50 डिस्मिल जमीन का भी निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। चेकपोस्ट पर उत्पाद अधिकारी और थाना अधिकारियों से रजिस्टर का जाॅच किया गया।
चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की संख्या के बारे में फिडबैक लिया गया एवं वहां से गुजरने वाले सभी गाड़ियों का प्रोपर जाॅच करने के लिए निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसकी भी जाॅच की गयी। उन्होंने चेक पोस्ट पर 24 घंटे सख्त निगरानी करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देष दिये।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविन्दपुर का भी जिलाधिकारी के द्वारा भी निरीक्षण किया गया। अस्पताल में 11 बेड सुसज्जित ढ़ंग से लगा हुआ था। अस्पताल द्वारा दी जा रही दवाईयों के बारे में और संस्थापित सभी संयंत्रों के बारे में भी फिडबैक प्राप्त किया गया।
उन्होंने बिजली के वायरिंग की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कई निर्देश दिये। सभी बेडों पर आॅक्सीजन गैस की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। आकस्मिक कक्ष में प्रकाष की उपयुक्त व्यवस्था नहीं थी। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर ढ़ंग से प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती वर्षा रानी अंचलाधिकारी गोविन्दपुर, श्री नीरज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविन्दपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोविन्दपुर के साथ-साथ कई डाॅक्टर और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Post Views: 118