किशनगंज :टेढ़ागाछ भौरहा पंचायत में सुस्त गति से चल रहा है पीएम आवास योजना का कार्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।योजना के तहत लोगो को रहने के लिए आवास मुहाईया कराया जाता है। लेकिन प्रखंड अन्तर्गत भोरहा पंचायत मे अभी तक निर्माण कार्य पुरा नही किया गया। जबकी निर्माण स्थल का जायजा लेने प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान खुद गए थे।

क्षेत्र का निरिक्षण किए हुए लगभग पंद्रह दिन हो चुके है ।निरिक्षण के दौरान उन्होने कहा था संबंधित आवास सहायक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लाभुको से समन्वय स्थापित करते हुए एक सप्ताह के भीतर गृह निर्माण कार्य को पुरा कराए ।लेकिन स्थिति ऐसी है की इतने दिन बीतने के बावजूद कार्य को पुरा नही किया गया। इस बारे मे जब अधिकारियो से पूछताछ की गई तो अधिकारी भी बयान देने से परहेज करते दिखे। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लाखो की योजना के प्रति क्षेत्र के लोगो और अधिकारियो मे जागरूकता का आभाव देखा जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज :टेढ़ागाछ भौरहा पंचायत में सुस्त गति से चल रहा है पीएम आवास योजना का कार्य