स्मैक के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पूर्व थानाध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में शहर के लाइन पारा में पुलिस ने छापेमारी की ।जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा स्मैक के कारोबारियों को दबोचने के लिए उक्त छापेमारी की गई ।पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की गई ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों स्मैक के साथ गिरफ्तार विवेक झा की निशानदेही पर छापेमारी की गई है ।इस छापेमारी में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।

खबर प्रेषण तक छापेमारी जारी है ।मालूम हो कि हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबारी युवाओं को अपने गिरफ्त में ले रहे है ।जिसे देखते हुए जिला पुलिस कप्तान के द्वारा करवाई की जा रही है ।पुलिस की कार्रवाई से जहा नशे के कारोबारियों में भय व्याप्त है वहीं बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस अधीक्षक की करवाई से प्रसन्न है ।

स्मैक के धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर मारा छापा

error: Content is protected !!