सीएसपी संचालक से 2 लाख 77 हजार की लूट । जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र के देवि चौक महानन्दा पुल के बीच एसबीआई के सीएसपी संचालक अब्दुल रज्जाक से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने 2 लाख 77 हजार की लूट कर मौके से फरार हो गया है। अब्दुल रज्जाक ठाकूरगंज एसबीआई ब्रांच से रुपये निकासी कर मोटरसायकिल से पोठिया आ रहा था। इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया। सीएसपी संचालक अब्दुल रज्जाक से मिली जानकारी के अनुसार रज्जाक सोमवार को स्टेट बैंक ठाकुरगंज शाखा से चेक के माध्यम से 2 लाख 60 हजार रुपये निकासी की थी और अपने सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल से पोठिया की ओर आ रहा था ।

अब्दुल रज्जाक ने बताया की बाइक मेरा सहयोगी चला रहा था। जैसे ही हम लोग ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का सीमा पार कर पोठिया थाना क्षेत्र में प्रवेश किये की देविचौक महानन्दा पुल के बीच आते ही पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक ने आकर पैर से बाइक पर प्रहार किया जिससे हम दोनों को सड़क के नीचे गिर गये ओर घायल हो गए।

इसी क्रम में बदमाशों ने रुपये से भरा बेग लेकर बाइक पर सवार होकर तैयाबपुर की ओर भगा निकल । रज्जाक ने बताया की बेग में पहले से रखा 17 हजार ओर बैंक से निकासी की गई दो लाख 60 हजार कुल दो लाख 77 हजार रुपए को लूट हुई है। चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी सुभष कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को लेकर पोठिया थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है। संवेदनशील स्थानो पर छापेमारी जारी है। यहाँ यह बता दे कि इससे पहले भी ठाकुरगंज एसबीआई शाखा से निकासी कर ले जा रहे दो ग्रहाको से इसी प्रकार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।

सीएसपी संचालक से 2 लाख 77 हजार की लूट । जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!