प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास किया ।मालूम हो कि करीब 34 हजार करोड़ का निवेश इस एयरपोर्ट पर किया जाएगा ।देश और दुनिया के अन्य एयरपोर्ट से यह अलग एयरपोर्ट होगा।यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण सरकार के द्वारा किया गया है। बता दे कि जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने के लिए डीएमआरसी भी मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर बनाएगा। इस स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर की लम्बाई करीब 74 किलोमीटर होगी, जिस पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।






इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोग भारी संख्या में उमड़ पड़े हैं। सुबह से ही सभा स्थल पर भारी भीड़ नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंची हुई है । शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2024 तक एयरपोर्ट निर्माण का पहला चरण पूरा होगा साथ ही आने वाले समय में यह यह दिल्ली से भी अधिक व्यस्ततम एयरपोर्ट बनेगा ।उन्होंने कहा आने वाले समय में एक लाख रोजगार का सृजन होगा ।उन्होने कहा आज पीएम मोदी का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट रोड रेल,बस,मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को बनते देखा है ।सीएम ने कहा यहां के किसानों ने कभी गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने गन्ने की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। ये वही लोग थे जो आज जिन्ना के अनुयायी बने हुए हैं, जिन्हें यहां की जनता सबक सिखाने को तैयार है ।सीएम ने कहा मैं उन 700 किसानों का भी धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने बिना किसी दबाव के खुद ही लखनऊ आकर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी थी। ये बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है ।

शिलान्यास समारोह के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, महेश शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!