चुनावी रंजिश में मारपीट ,पांच घायल ,सदर अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

पंचायत चुनाव में दबंगो द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक झड़प में 5 लोग घायल हो गए है ।

घायलों में हरिनंदन प्रसाद एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल है ।जिनको अपने मनपसंद के उम्मीदवार को वोट देना महंगा पड़ गया है। मुफस्सिल थाना के केना पंचायत के शालू गंज निवासी हरिनंदन प्रसाद और उनके परिवार को विपक्षी के मन के अनुरूप उनके समर्थक प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर जोरदार पिटाई कर दी गई। दबंगों की पिटाई से 5 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पीड़ित ने बताया कि पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर पूरे परिवार को लाठी डंडा ,रोड से पिटाई कर दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर हिसुआ थाना के हादसा गांव में पुराने विवाद में दबंगों ने राजकुमार पासवान और उनके परिवार को पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











चुनावी रंजिश में मारपीट ,पांच घायल ,सदर अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!