नेपाली एफएम चैनल बजा रहे हैं हिंदुस्तान विरोधी गाने । सीमावर्ती क्षेत्रों में नाराजगी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

भारत का नेपाल के साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण संबंध रहा है और हिंदुस्तान ने हमेशा अपना पड़ोसी धर्म निभाते हुए नेपाल की मदद की है ।लेकिन अब नेपाल सरकार के साथ साथ नेपाल के रेडियो स्टेशन भी खुल कर भारत विरोध में उतर चुके है ।

मालूम हो कि पहले नेपाली संसद में नया नक्सा जारी कर भारत की जमीन को नेपाल ने अपना दिखाने की कोशिश की और अब नेपाल के एफएम रेडियो पर भारत विरोधी गाने बज रहे हैं। इन गानों में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल की भूमि बताया जा रहा है।

बार-बार गाने बजने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने  नेपाल के एफएम रेडियो को सुनना बंद कर दिया है। मालूम हो कि भारत  नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले पहले बड़े शौक से नेपाली एफएम में गाना सुनते थे या फिर समाचार सुनते थे लेकिन  भारतीय भूमि कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को अपने नक्शे में शामिल कर लिया है।

अब इससे संबंधित गीत नेपाल के एफएम रेडियो पर प्रसारित हो रहे हैं।यही नहीं सोशल मीडिया पर भी भारत विरोधी वीडियो अपलोड किया जा रहा है और नेपाल की जनता को भारत विरोध के लिए उकसाया जा रहा है ।

सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों की माने तो नेपाल में पूरी तरह हिंदुस्तान विरोध के लिए जमीन तैयार किया जा रहा है और अब केंद्र सरकार को भी नेपाल की गलत नीतियों को देखते हुए नए सिरे से नीति बनानी चाहिए ताकि देश की अखंडता पर कोई खतरा उत्पन्न ना हो ।

नेपाली एफएम चैनल बजा रहे हैं हिंदुस्तान विरोधी गाने । सीमावर्ती क्षेत्रों में नाराजगी

error: Content is protected !!