CrimeNews: सहयात्री ने पहले बस में की दोस्ती फिर लूट लिए हजारों रुपए ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले में लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाश ने एक युवक से 70 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए, पीड़ित अपनी बहन की शादी के लिए रुपये लेकर कोलकाता से आ रहा था. इस बाबत पुलिस में घटना की शिकायत की गयी है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना नवादा जिले के नगर थाना इलाके की अस्पताल रोड की है, जहां बदमाशों ने युवक से 70 हजार रुपये और एंड्राइड फोन लूटकर फरार हो गए. पीड़ित युवक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मो. अरमान कोलकाता से सोनू-मोनू नामक बस से नवादा रहा था. उसी के सीट के बगल में एक अन्य युवक बैठा था, जो अपने आप को वारिसलीगंज का रहने वाला बता रहा था.

पीड़ित के मुताबिक, दोनों युवक अहले सुबह सद्भावना चौक पर उतरे और बातचीत करते हुए पैदल ही तीन नंबर बस स्टैंड की ओर चल दिए. तभी अरमान के साथ आ रहे युवक ने सन्नाटा देखकर अपने अन्य साथियों को अस्पताल रोड में बुला लिया और अरमान के बैग में रखे 70 रुपये और एंड्राइड फोन लेकर फरार हो गया.नवादा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास मे लग गई है।







CrimeNews: सहयात्री ने पहले बस में की दोस्ती फिर लूट लिए हजारों रुपए ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!