त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को पीएम मोदी ने ट्रांसफर किया आवास योजना का पहला किस्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

700 करोड़ से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातो में भेजी गई

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण(पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त ट्रांसफर की।मालूम हो कि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारा त्रिपुरा और समूचा पूर्वोत्तर बदलाव का साक्षी बन रहा है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गई पहली किस्त ने त्रिपुरा के सपनों को भी नया हौसला दिया है।उन्होंने कहा पहली किस्त का लाभ पाने वाले लगभग डेढ़ लाख परिवारों और सभी त्रिपुरा-वासियों को हृदय से बधाई देता हूं ।

पीएम मोदी ने कहा अब त्रिपुरा को गरीब बनाए रखने वाली, त्रिपुरा के लोगों को सुख-सुविधाओं से दूर रखने वाली सोच की त्रिपुरा में कोई जगह नहीं है। अब यहां डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से, पूरी ईमानदारी से राज्य के विकास में जुटी है ।उन्होने कहा 4-5 साल पहले तक लोग कहते थे कि त्रिपुरा में दशकों से एक ही सिस्टम चल रहा है, यहां बदलाव संभव ही नहीं है। लेकिन जब त्रिपुरा ने बदलाव करने की ठानी तो त्रिपुरा का विकास रोकने वाली पुरानी सोच को पूरी तरह बदल डाला ।






पीएम मोदी ने कहा पहले देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों से हमारी नदियां तो पूर्व आती थीं लेकिन विकास की गंगा यहां पहुंचने से पहले ही सिमट जाती थी। देश के समग्र विकास को टुकड़ों में और सियासी चश्मे से देखा जाता था, हमारा पूर्वोत्तर खुद को उपेक्षित महसूस करता था ।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा पहले यहां कमीशन और करप्शन के बिना बात नहीं होती थी लेकिन आज सरकारी योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) के जरिए सीधे आपके बैंक खातों में पहुंच रहा है । पीएम मोदी ने कहा पूर्वोत्तर में नए रेल मार्ग बन रहे हैं, जिन इलाकों को पहले दुर्गम समझकर छोड़ दिया जाता था वहां नए नए हाइवे बन रहे हैं, सड़कें बन रही हैं, पुल बनाएं जा रहे हैं।यहां त्रिपुरा में भी नई रेल लाइनों और नए नेशनल हाइवे पर काफी काम हुआ है।इस मौके पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव सहित अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। 











[the_ad id="71031"]

त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को पीएम मोदी ने ट्रांसफर किया आवास योजना का पहला किस्त

error: Content is protected !!