कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड अन्तर्गत पहडियां पंचायत के मुखिया पद की महिला प्रत्याशी कबीता देवी की वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो जाने के कारण इस पंचायत मे मुखिया पद के लिए 15 नवम्बर को होने वाला मतदान अब टल गया है जब की मुखिया पद को छोड़ कर अन्य पदो के लिए मतदान तय तारीख पर ही होगा। जिसमें जिला परिषद,बीडीसी, सरपंच, वार्ड और पंच सदस्य पद के लिए ही वोट डाला जायेगा.
इस संबंध में पूछने पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पहिडियां पंचायत के मुखिया पद के महिला प्रत्याशी कबीता देवी की मौत हो गई है।जिसकी सूचना राज्य चुनाव आयोग को दिया गया था। जहां मुखिया पद का चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया गया है। अब पहाड़िया पंचायत में मुखिया पद का मतदान नहीं होगा। जबकि अन्य पदों का मतदान आगामी 15 नवंबर को किया जाएगा।
बता दे की मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के मौत से इस पंचायत मे मुखिया का चुनाव लड़ रहे निराश हो गए है. उनका कहना है की अगर मुखिया प्रत्याशी की अचानक मौत नही हुआ होता तो इस पंचायत मे भी मुखिया पद का चुनाव अन्य पंचायतो के साथ संपन्न हो जाता.