नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन मंगलवार को खरना व्रत को लेकर चारों तरफ भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखा जा रहा है। लोग खरना का प्रसाद बनाने खाने और खिलाने में लीन दिखे। व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रहकर संध्या में खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस व्रत को लेकर तमाम व्रतियों के घरों में भक्ति भाव और पूजा का उत्साह देखते बन रहा था। सुबह होते ही खरना प्रसाद बनाने के लिए बच्चे, युवा पानी लाने के लिए सरोवरों और कुएं की ओर चल पड़े।
नवादा शहर की बात करें तो गढ़पर कुंआ, शोभिया मंदिर आदि के पास पहुंचकर लोगों ने पवित्र जल लिया। लोग तसला, गगरा, बालटी लेकर पहुंचे थे। बड़ों के साथ घर के बच्चे भी पूजा का प्रसाद बनाने के लिए पानी लेने पहुंचे थे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की तादात भी दिखी।
चूँकि छठ व्रती पूरे दिन उपवास रहकर खरना करती हैं। लिहाजा उनके हरेक काम में लोग मदद करते दिखे। छठ व्रतियों की सेवा भाव से लोग चावल, दाल चुनने से लेकर उसे धोने में सहयोग कर रहे थे। इस काम में व्रतियों के परिवार के अलावा पड़ोसियों ने भी मदद की। दोपहर के बाद शुद्ध रूप से अलग चुल्हा बनाकर भगवान का प्रसाद बनाया गया। व्रतियों ने संध्या में नहा-धोकर उसी प्रसाद से भगवान का पूजन किया। इसके बाद उस प्रसाद को ग्रहण किया। गांवों में छठ महापर्व को लेकर काफी चहलकदमी रही। छठ व्रतियों ने खरना के साथ भगवान भास्कर की आराधना कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया। खरना का प्रसाद बनाया और शाम को प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का उपवास शुरू कर दिया।वारिसलीगंज भाजपा के विधायक अरुणा देवी के द्वारा खुद प्रसाद बनाया जा रहा है। बता दें की विधायक के द्वारा हर साल छठ पूजा की जाती है। गांव के तमाम लोग आज खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए उनके आवास पर पहुंचते हैं। वहीँ हिसुआ में कॉंग्रेस विधायक नीतू सिंह परिवार के संग खरना का प्रसाद ग्रहण किया वह हर वर्ष छट पूजा करती है ।