शोरूम से बाइक लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बाइक चोरी और मोबाइल झपटमारी की घटना की गिनती छोटे अपराध में होती है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद ना तो अपराधी पकड़े जाते हैं और ना ही माल की बरामदगी होती है,लेकिन इसे नक्सलबाड़ी पुलिस ने झूठा साबित कर दिखाया है। नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के एक शोरूम से बाइक लेकर फरार आरोपी को बाइक जब्त करते हुए उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को गलचंग लामा नामक युवक चोरी के इरादे से बजाज मोटर बाइक शोरूम में आया और टेस्ट ड्राइव की बात कहकर एक पल्सर एनएस 200 सफेद रंग की बाइक ले गया, लेकिन शोरूम से बाइक ले जाने के बाद वह बाइक लेकर फिर वापस शोरूम नहीं आया।

इसके बाद उक्त बाइक शोरूम मालिक रमा शंकर प्रसाद ने इस संर्दभ में 14 अगस्त को नक्सलबाड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस जांच में जुटी और माटीगाड़ा इलाके से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लाया गया। पुलिस हिरासत के दौरान 4 नवंबर को रात में बाइक बरामद हुई।

[the_ad id="71031"]

शोरूम से बाइक लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक बरामद

error: Content is protected !!