नवादा :करंट लगने से दो बिजली मिस्त्री झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

जिले में दो अलग अलग घटनाओं में बिजली करंट लगने से दो लोग घायल हो गए ।पहली घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मुहल्ले की है। वहीं दूसरी घटना नरहट थाना क्षेत्र की है। जहा बिजली के खंभे में काम करने के दौरान हादसा हुआ।

बताया जाता है कि नए गाड़े गए बिजली के पोल तक लाइन लाने के लिए काम करने के दौरान करंट अा जाने के कारण एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल होकर खंभे से नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया। वही एक और मिस्त्री इस घटना में झुलस गया दोनों को सदर अस्पताल लाया गया ।जहां बुरी तरह से झुलस गए मिस्त्री को तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।











नवादा :करंट लगने से दो बिजली मिस्त्री झुलसे ,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

error: Content is protected !!