किशनगंज /अब्दुल करीम
प्रवासी श्रमिको को राशन की किल्लत ना हो उसको लेकर प्राथमिकता के आधार पर दिन रात काम करते हुए जिले में अभी तक 60 हजार से अधिक राशन कार्ड बनाए जा चुके है ।अनुमंडल पदाधिकारी श्री शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा की किसी भी श्रमिक को राशन की दिक्कत अब नहीं होगी ।
श्री नियाजी ने कहा की पंचायतों में प्रधान मंत्री द्वारा घोषित 5 किलो राशन मुफ्त प्रति वयस्क प्रदान किया जा रहा है और डीलर को राशन दे दिया गया है साथ ही कहा कि अगले महीने से सभी को दो महीने का राशन सर्व सुलभ होगा ।
श्री नियाजी ने कहा की ईपीडीएस के जरिए अभी लाभुक राशन प्राप्त कर सकते है । श्री नियाजी ने कहा की कोई भी व्यक्ति जिसने राशन कार्ड हेतु आवेदन दिया है वो छूटेगा नहीं सभी कर्मी प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रहे हैं ।मालूम हो की बड़े पैमाने पर अन्य राज्यो में कार्य कर रहे नागरिकों को राशन की किल्लत ना हो उसके लिए राज्य सरकार द्वारा नया राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर दिन रात काम करते हुए राशन कार्ड बनाए गए है ।