पकरी बरामा प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से जारी है मतदान
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
पांचवे चरण में आज जिले के पकरी बरामा में हो रहे पंचायत चुनाव के क्रम में 6 पदों के लिए मतदान जारी है। मतदान अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है किसी ने मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई शांति भांग होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। इधर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और आरक्षी अधीक्षक सांवलाराम मतदान प्रारंभ होने के पहले से ही मत केंद्रों पर भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं।
इनके अलावा भी और भी कई पदाधिकारी डिप्टी विकास आयुक्त.सदर अनुमंडल पदाधिकारी लगातारमतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं ।प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 50% मतदान हो चुके हैं ।आज के मतदान में भी पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं में उत्साह देखा गया ।लंबी लंबी कतार लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिलाएं खड़ी है।