किशनगंज :बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रविवार को मन की बात 82 वां संस्करण का प्रसारण हुआ।मालूम हो कि नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा के अध्यक्षता में धर्मगंज स्थित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शंकर गुप्ता के आवास में जिला पदाधिकारी,नगर के पदाधिकारी एवं आमजनों के साथ सुना गया।


प्रधानमंत्री ने रविवार को ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण में कोरोना समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रिकॉर्ड रफ्तार और 100 करोड़ टीके लगने का जिक्र किया. साथ ही दीपावली समेत अन्य त्योहारों के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कोविड-19 रोधी टीके की 100 करोड़ खुराकें देने की उपलब्धि के बाद नयी ऊर्जा और उत्साह से आगे बढ़ रहा है. हमारे टीकाकरण अभियान की सफलता भारत की क्षमताओं, ‘सबका प्रयास’ मंत्र की ताकत को दिखाती है। उन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर गांव में सौ फीसदी टीकाकरण कार्य के लिए एएनएम पूनम नौटियाल जी के मेहनत का ज़िक्र किए।


महिला सशक्तिकरण में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या दोगुनी हो गई है महिला पुलिसकर्मी रॉल मॉडल का कार्य कर रही है इसके अलावा नई ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड खेती एवं ट्रांसपोर्ट में उपयोग के बारे में बताया गया।


दिवाली को देखते हुए अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। त्योहारों के खरीदारी करने के लिए vocal for local का मंत्र दिया गया।


इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा मानू, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष शिवम् साहा, गगनदीप सिंह, महामंत्री अरविंद मंडल, बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार मंडल ,वार्ड पार्षद सुधीर दास, महिला में हीरा देवी, निर्मला देवी एवं नगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता कौशल कुमार आनंद मौजुद थे।
















किशनगंज :बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात

error: Content is protected !!