राशनकार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई – बीडीओ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

राशनकार्ड आने पर उसे शिविर लगाकर बांटा जाएगा

टेढागाछ प्रखंड में राशनकार्ड बनाने मैं अवैध गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है। यह जानकारी बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें क्षेत्र से शिकायत मिल रही है कि राशनकार्ड बनाने के नाम पर कर्मियों द्वारा अवैध गड़बड़ी की जा रही है उन्होंने बताया कि राशन कार्ड देने व बनाने के नाम पर जो भी कर्मी व दलाल द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो उनकी सूचना या आवेदन तत्काल देने की बात कही बीड़ीओ ने बताया की राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा की उगाही करने वाले कर्मी व दलालों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि राशन कार्ड आने पर उसे प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर राशनकार्ड बांटा जाएगा। इसके अलावा बीडीओ ने बताया कि आवास योजना में आधार से लिंक करने के मामले में भी दलाल व कर्मी द्वारा लाभुकों से अवैध गड़बड़ी की शिकायत आ रही है।

इस मामले में बीड़ीओ गुलजारी कुमार पंडित ने यदि कोई भी कर्मी या दलाल द्वारा पैसा उगाही करता है तो उसकी लिखित शिकायत दें, वैसे दलाल व कर्मी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राशनकार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई – बीडीओ

error: Content is protected !!