किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी( पंचायत) – सह -जिलाधिकारी , डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित्त कार्य संपादन हेतु वज्रगृह- सह- मतगणना केंद्र,पुलिस लाइन ,बाजार समिति किशनगंज का जायजा लिया गया ।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह की बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।सभी पद के लिए अलग अलग बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया गया तथा मतगणना हेतु तैयार किए गए पदवार मतगणना हाल में अधिष्ठापित टेबल और कैमरा का निरीक्षण किया गया। संबंधित एजेंसी के द्वारा अधिष्ठापित वेब कैमरा के संचालन का डेमो का प्रदर्शन कर दिखाया गया।
मालूम हो कि काउंटिंग के लिए सभी टेबल पर वेब कैमरा अधिष्ठापित किया जा रहा है ताकि लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से ओसीआर पद्धति द्वारा भी परिणाम प्राप्त किए जा सके तथा प्रत्येक गतिविधि पर नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी रखी जा सके।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मतदान के पश्चात ईवीएम एवं बैलट बॉक्स सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा संग्रहण की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लें।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र की साफ-सफाई ,शौचालय ,पीने की पानी की व्यवस्था , रोशनी की व्यवस्था, हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने फोर्स डिप्लॉयमेंट हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।मतगणना केंद्र में कार्यरत कर्मीगण को समय पर खाना ,नाश्ता ,चाय ,पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण को निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व ही हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियां ससमय सुनिश्चित की जाए ।निरीक्षण के क्रम में अपर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त ,नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल आदि उपस्थित थे ।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।