किशनगंज /प्रतिनिधि
पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु रचना भवन,डीआरडीए में चतुर्थ चरण किशनगंज प्रखंड में मतदान के निमित सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। मुख्यत: सभी नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका था। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सभी सेक्टर पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और कई बिंदुओं पर उनसे पूछताछ कर उनकी प्रशिक्षण की जांच की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी से मॉक पोल,बायोमेट्रिक सत्यापन,आवश्यक वोटर सत्यापन दस्तावेज,ईवीएम कॉमिसनिंग,वल्नरेबल बूथ विजिट के संबंध में जानकारी का परीक्षण किया।
प्रायः सभी पदाधिकारी ने संतोषजनक जवाब दिया। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण,सफल और भयमुक्त मतदान संचालन में सभी अपने दायित्वों का निर्वहन शत प्रतिशत ऊर्जा के साथ करें।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि उनके पास संबंधित बूथ के बीएलओ से संपर्क स्थापित हो। मतदान के दिन प्रातः 5 बजे सभी अपने क्षेत्र में उपस्थित हो जाय।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज प्रखण्ड में 10 पंचायत है और प्रति दो पंचायत पर एक जोन और सुपर जोन का गठन कर जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसी प्रकार एक पंचायत को दो सेक्टर में बांटकर मतदान केंद्र आवंटित कर दो सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और वाहन टैग कर दिए गए है।सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को ई०वी०एम० को जोड़ना, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा उसके परिणाम को दिखाकर, मत डालना, क्लीयर करना, उसमें पेपर सील, स्पेशल टैग एवं स्ट्रीप सील से सील करना व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा अलग-अलग टेबुलों पर रखे गये ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएम के अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी ,प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताया गया और हैंडबुक व पहचान पत्र उपलब्ध करवाया गया।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।