तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक घायल एक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला के नारदीगंज थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 82 पर नारदीगंज थाना के अकौना गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया ।इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई ।जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा है। दुखद और शर्मनाक बात यह है कि इन्हें मदद करनके बजाय लोग मोबाइल से फोटो खींचने में व्यस्त दिखे है।

किसी एक ने इसकी जानकारी नारदीगंज थाना को दी है ।मौके पर पहुंची पुलिस कारवाई में जुटी हुई है। इनके बारे में बताया जाता है कि यह नालंदा जिला के छबीलापुर गांव के रहने वाले हैं बाइक से यह गांव जा रहे थे ।

सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के छबीलापुर थाना के लोदीपुर गांव निवासी कैलाश प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद और विद्या भूषण प्रसाद के रूप में पहचान की गई है दोनों भाई हैं कुमार की मौत हो गई जबकि विद्याभूषण को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रिम्स भेज दिया गया। बता दें कि यह दोनों भाई आज सुबह बाइक से गांव छबीलापुर से नवादा की ओर आ रहे थे अचानक बालू लदा एक ट्रैक्टर नारदीगंज की ओर से तेजी से आया और बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया ।लोगों द्वारा नारदीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई जफराबाद पुलिस ने दोनों को उठाकर सीएससी नारदीगंज मैं भर्ती कराया बाद में मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।











तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, एक घायल एक की मौत

error: Content is protected !!