किशनगंज/विजय कुमार साहा
किशनगंज । टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के हवाकोल कब्रिस्तान के निकट मरिया धार में ध्वस्त कलवर्ट से मंगलवार की रात मक्का लदा ट्रैक्टर नदी में जा गिरी। जिसमें 140 बोरा से अधिक मकई लदी हुई थी, जो ट्रॉली के साथ पानी में डूब गया। सड़क दुर्घटना के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के इंजन को ट्रॉली से खोल कर निकाल लिया। इस घटना में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बारिश हुई थी।
जिसके कारण कलवर्ट के एप्रोच में मिट्टी गीली थी और ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का अनियंत्रित होकर किनारे में चला गया। जिससे इंजन सहित ट्रैक्टर ट्रॉली मरिया धार में जा गिरी और चालक बाल-बाल बच कर निकल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजूरबाड़ी, गम्हरिया के लोगों व किसान, व्यापारियों को झाला, कलियागंज इसी होकर जाना पड़ता है। क्योंकि कुट्टी गम्हरिया में भी कलवर्ट वर्षो से ध्वस्त है।
जिसके कारण वहां भी भारी वाहन का आवागमन होना मुश्किल है। ऐसे में यहां के किसानों को मक्का बेचने को लेकर भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि मरिया धार कब्रिस्तान कलवर्ट के अप्रोच का निर्माण विगत वर्ष सड़क एजेंसी द्वारा कराया गया था। जिसमें स्थानीय लोगों ने अनियमितता का आरोप भी लगाया था।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण निर्माण एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और एप्रोच 1 वर्ष में ही ध्वस्त हो गया, जो आए दिन जानलेवा साबित हो रहे हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ट्रैक्टर का ट्रॉली एवं मकई काफी गहरा पानी में चले जाने से अब तक बाहर नहीं निकाला गया है।