सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी -पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत चीन विवाद पर कहा की सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ।15 राज्यो के मुख्य मंत्री के साथ की जा रही वर्चुअल बैठक से पहले श्री मोदी ने कहा की देश की संप्रभुता से समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

पीएम ने कहा कि हमने हमेशा ही प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बनें। हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं। लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं। जब भी समय आया है हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है ।

सैनिकों पर हमला करने वाला कोई हो उन्हें सबक सिखाया जाएगा ।इस मौके पर बैठक आरंभ होने से पूर्व पीएम ने शहीद सैनिकों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है ।

सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी -पीएम

error: Content is protected !!