नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अचानक ही नवादा पहुंचे और उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया ।इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है ।
वहीं उन्होंने उत्तर और दक्षिण बिहार के नदियों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना की सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर बाद अचानक नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड के कुजहा गांव पहुंचे ,यहां उन्होंने पंचाने नदी के जल स्तर का जायजा लिया। बता दें कि उत्तर बिहार की एक नदी को दक्षिण बिहार के इस नदी से जोड़ने का मुख्यमंत्री की योजना पर अमल शुरू हो गया है उसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नारदीगंज पहुंचे थे ।

नदी जोड़ने की योजना का मुख्य उद्देश्य बरसात के दिनों में उत्तर बिहार में नदियों में आने वाली बाढ़ के अतिरिक्त पानी को सुखी रहने वाली नदियों में लाना है ताकि साल भर लोगों को पानी मिलता रहे।जिससे नदी के किनारे रहने वाले गांव को गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे बता दें कि पंचाने नदी kujha गांव के निकट सकरी नदी में मिलती है।
दोनों नदियां गर्मी के दिनों में पूरी तरह से सूख जाती है। अगर इसका उत्तर बिहार के नदी से जुड़ जाता है तो दोनों नदियों में जहां गर्मी के दिनों में लोगों को पानी उपलब्ध कराएगी ।वहीं इस योजना से लोगो को बाढ़ से भी मुक्ति मिलेगी ।सीएम के पहुंचने पर जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पूरे मुस्तैद दिखे ।सीएम ने यहां पुल से नदी के जलस्तर का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा,पटना आयुक्त संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।