CrimeNews :किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला के साथ 15 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म,आरोपी युवक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है । जहां 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के साथ 15 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पीड़ित महिला का इलाज करवाया जा रहा है ।

जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी हाट पंचायत में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है । खेत में काम करने गई एक बुजुर्ग महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले 15 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया एवं उसके बाद जान से मारने की कोशिश की गई।बुजुर्ग महिला की उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है पीड़िता को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । पीड़िता के बेटे के बयान पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं उसे तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया गया ।पीड़िता के बेटे द्वारा पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया की उसकी मां खेत में काम करने गई थी ,उसी दौरान युवक ने घटना को अंजाम दिया है।बेटे ने अपने बयान में कहा की जब बहुत देर तक उसकी मां खेत से नहीं लौटी तो वो खेत में ढूंढने गया जहा उसकी मां अचेतावस्था में थी ।

वहां से आनन फानन में उसे इलाज के लिए लाया गया ।पीड़ित के बेटे ने न्याय की गुहार लगाई है। वही स्थानीय लोगों की मांग है की आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। पूरे मामले पर एसपी कुमार आशीष ने कहा की मामला जैसे ही संज्ञान में आया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं विधि सम्मत कारवाई की उसके खिलाफ की जाएगी।साथ ही उन्होने कहा की पीड़िता का इलाज करवाया जा रहा है ।

[the_ad id="71031"]

CrimeNews :किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला के साथ 15 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म,आरोपी युवक गिरफ्तार

error: Content is protected !!