किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 162 लीटर विदेशी शराब के साथ सुपौल के रहने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो की उत्पाद विभाग टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात को एक कार से 162 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के ख़ानक़ाह चौक लाइन से यह बरामदगी हुई है।

उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया कि शराब बंगाल के दालखोला से सुपौल ले जाया जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना विभाग को प्राप्त हुई उसके बाद यह कार्रवाई की गई ।वहीं इस मामले में सुपौल के रहने वाले युवक मुकेश पासी पिता सत्तन पासी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही एक टाटा जेस्ट कार को भी जप्त किया गया है । उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 162 लीटर विदेशी शराब के साथ सुपौल के रहने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!