भारत : कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर पहुंची 4 लाख के करीब ,एक दिन में मिले 45 हजार से अधिक मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक बात फिर चार लाख के करीब पहुंच चुकी है ।केरल में बढ़ते कोरोना के मामलो ने देश को चिंता में डाल दिया है और तीसरे लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है ।शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में 3,99,778 सक्रिय मरीज है, जो कि कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। हालाकि रिकवरी रेट राहत देने वाली है। 100 में करीब 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। 






बीते 24 घंटे में 34,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अभी तक देश में 3,20,63,616 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक दिन में 366 लोगो की मौत हुई हैं जिसके बाद मृतकों कि संख्या बढ़ कर 4 लाख 39 हजार 895 पहुंच चुकी है ।आईसीएमआर द्वारा बताया गया की देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,66,334 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,65,35,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत : कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर पहुंची 4 लाख के करीब ,एक दिन में मिले 45 हजार से अधिक मरीज

error: Content is protected !!