चंदन मंडल , गलगलिया (किशनगंज )
पंचायत चुनाव में हर कोई बेहतर उम्मीदवार के जीत की तलाश में है। सभी की इच्छा है कि उनका जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो लोगों के सुख-दुख का भागीदार बनें। चुनाव को लेकर अभी अटकलों का बाजार गर्म है। हर चौक-चौराहों पर चुनावी दंगल में आनेवाले पंचायत प्रतिनिधि की ही चर्चा हो रही है। पंचायत चुनाव को लेकर युवा क्या सोचते हैं। उनका जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए। इसी बात को लेकर युवाओं से बातचीत की गई तो कई युवाओं ने अपनी राय बताई। पंचायत चुनाव को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है लेकिन अधिकांश आम मतदाताओं ने एक स्वर से जीत के बाद पंचायत प्रत्याशी के बदल जाने की बात कही है। आपका प्रत्याशी कैसा हो, इस सवाल पर टका सा जबाब देते हैं कि जो जीत के बाद बदले नहीं। सभी जीतने से पहले सब अच्छा वादा करते हैं, लेकिन जीत के बाद सब भूल अपने विकास में लग जाते हैं।
युवाओं की दी गई प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार है:
कैसा पंचायत मुखिया होना चाहिए ? नीरज कुमार सहनी(ग्रैजुएशन बीएससी मैथ ऑनर्स ) : पंचायत का मुखिया सभी वर्ग को लेकर चलने वाला हो।जो इलाके के विकास के प्रति समर्पित हो। पंचायत इलाके के बिजली व रोजगार के क्षेत्र में काम कराने वाला होना चाहिए।
पंचायत के मुखिया विकास के प्रति समर्पित हो, जनहीत के मुद्दों पर तत्पर रहे एवं जाती व धर्म के बंधन में बंध कर काम करने वाला नहीं हो।
विकास के प्रति समर्पित हो, जो आम आदमी की परेशानी सुने और प्राथमिकता क आधार पर उसका समाधान कराए। जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता के दुखों को समझ सकें। ऐसा प्रतिनिधि ना हो कि लोग उनके पास समस्या लेकर जाएं और प्रतिनिधि की तरफ से विभिन्न प्रकार की उन्हें बातें सुनना पड़े। बल्कि तुरंत उनका समाधान करने वाला प्रतिनिधि हो।साथ ही आम लोगों के लिए चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं दिखता है।
युवाओं का कहना है जनप्रतिनिधि ईमानदार हों तो जनता की परेशानी समाप्त हो जाती है। इसीलिए सबका विकास करने वाला प्रतिनिधि की ही जरूरत और
लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, ईमानदार एवं सर्वसुलभ होना चाहिए साथ ही अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं को समझते हुए देश, राज्य एवं समुदाय को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें।

गलगलिया में शिक्षा व्यवस्था कैसी है ?
नीरज कुमार सहनी : शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होनी चाहिए क्योंकि गलगलिया में हाई स्कूल तो है लेकिन हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है। यहां कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक की कमी है। हाई स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षा दस के विद्यार्थियों को कोचिंग लेना पड़ता है और कोचिंग के सहारे ही बच्चों को 10 पास करने के लिए यहां एक मात्र विकल्प है। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गलगलिया हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होनी चाहिए।
क्या क्या समस्याएं हैं इलाके में ? नीरज कुमार सहनी :
गलगलिया बाजार की मुख्य सड़क , पेयजल व बिजली की बहुत ज्यादा समस्याएं हैं इलाके में । थोड़ी सी बारिश व हवा आती है तुरंत बिजली गुल हो जाती है। इसलिए इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने वाला मुखिया जनप्रतिनिधि चाहिए।
कैसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है इस इलाके में ? राकेश कुमार सहनी (ग्रैजुएशन बीए हिस्ट्री ऑनर्स) : जो व्यक्ति शिक्षित हो , क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने कार्यों को अच्छी प्रकार समझकर निर्णय लेता है ।
किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध ना रखता हो । जिसे पंचायत व क्षेत्र के भूतकाल ,वर्तमान व भविष्य का ज्ञान हो,जिसे क्षेत्र की जरूरतों व कमियों का ज्ञान व चिंता हो ।जो किसी जाति विशेष का समर्थन ना करें ।
जो प्रत्यक्ष नेतृत्व करें । उन्होंने कहा कई बार दो पक्षों के बीच देखा गया है कि उनको सहयोग किया जाता है जो पैसे वाले होते है या खास व्यक्ति होते हैं।
जिसके पास समय हो । उन्होंने कहा कि कई बार प्रधान , उपप्रधान व मेंबर अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और उन्हें लोगों के लिए समय ही नहीं होता है।
जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो, जो समय और स्थिति के हिसाब से उचित व प्रभावशाली निर्णय ले सके ।जिसके निर्णय व कार्यों में पारदर्शिता हो। उन्होंने कहा बहुत जरूरी है कि हमारा प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर जो भी कार्य करें,जो भी निर्णय लें उसमें पारदर्शिता हो और वह उस निर्णय व कार्य की सही जानकारी लोगों तक पहुंचा सके और पंचायत व क्षेत्र का विकास करें।
चंदन सहनी (दुकानदार) ने बताया कि पंचायत का ऐसा मुखिया हो जो कोई दुकानदार अगर किसी कारण वश किसी बड़ी समस्या में फंसा हुआ है। तो उन्हें हाथ पकड़कर उसे ऊपर उठाएं ना किसी के बहकावे में आकर किसी दुकानदार को अपने कदमों में झुका दें। आगे उन्होंने कहा गलगलिया बाजार में काफी समस्याएं हैं , बाजार में जलनिकासी नहीं होने की वजह से बाजार में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो जाती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बाजार में एक शौचालय की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
वहीं विक्की राम (मजदूर) ने कहा रोजगार की तलाश में यहां के युवा दूसरे राज्यों के बड़े शहरों की ओर धड़ल्ले से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा यहां रहने वाले कम पढ़े-लिखे युवा ही नहीं बल्कि शिक्षित युवा भी अच्छी कमाई की उम्मीद में घर छोड़कर बेरोजगारी से तंग आकर परदेश का रूख कर रहे हैं। सभी को रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, गोवा, आदि शहरों में जाना पड़ता है। इसलिए यहां पर मजदूरों को काम देने वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। गौरतलब हो … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप में औपचारिक … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी … Read more
- पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 29, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया – 17:34:05 बजे तक नक्षत्र कृत्तिका – 18:48:09 बजे तक करण बालव – 07:21:58 बजे तक, कौलव – 17:34:05 बजे तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य – 15:53:16 बजे तक वार :मंगलवार सूर्य व चन्द्र … Read more
- ठाकुरगंज में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियानठाकुरगंज/मो मुर्तुजा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई अमलझाड़ी टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला गया।दो पहिंया वाहन चालकों को डेमो के माध्यम से हेल्मेट नहीं प्रयोग करने से होने … Read more
- ट्रक एवं ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रुप से हुआ घायलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर नबाब जागीर बंगामा गावँ के समीप तेज रफ्तार मछली लदी ट्रक एवं मक्का लदी ट्रैक्टर में आमने सामने टक्कर हो गयी। जहां इस घटना में … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के दौरे का बहादुरगंज में नहीं पड़ेगा कोई असर : अंजार नईमीकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है ।उसी क्रम में आगामी 3 मई को मजलिस पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से चुनावी बिगुल … Read more