किशनगंज :मध्य विद्यालय बैरिया में जलजमाव से छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बैरिया में जलजमाव के कारण शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्र /छात्राओं को विद्यालय आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।छात्रों को घुटने भर पानी को पार करना मजबूरी बन गई है।बताते चलें की कोविड 19 के संक्रमण के वजह से विद्यालय बंद था।

अब जैसे हीं विद्यालय खुला है जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।छात्र एवं छात्राओं को जलजमाव और कोविड 19 के संक्रमण की वजह से विद्यालय आना नहीं चाहते हैं।अभिभावक ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मिट्टी कार्य कराने की मांग की हैं। ज्ञात हो कि सामने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है।पंचायत चुनाव को देखते हुए मिट्टी कार्य कराने की आवश्यकता है।पानी के दुर्गंध से बच्चों की बीमार होने की अशंका बनी रहती है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :मध्य विद्यालय बैरिया में जलजमाव से छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी