किशनगंज: सीमावर्ती जियापोखर थाने की पुलिस ने 04 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा,जिसमें एक आरोपी निकला पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय

जिले में सीमावर्ती जियापोखर थानाक्षेत्र के सोनामणि गांव के समीप 4 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा है।दबोचे गए दो आरोपियों में एक नेपाल का निवासी भी शामिल है।पुलिस ने उक्त कार्रवाई पंचायत चुनाव के मद्देनजर की है।

जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई शम्भू कुमार के साथ पुलिसबल ने उक्त कार्रवाई की है। इस बाबत जानकारी देते हुए जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि बीते बुधवार को संध्या में उक्त दोनों आरोपियों को सोनामणि गांव के समीप घूमते देख पुलिस ने सन्देह के आधार पर पूछताछ की तथा तलाशी ली तो दोनों के पास से 4 लीटर देशी शराब 3 बोतलों में बरामद हुआ है।






आरोपियों के नाम क्रमशः अनिल कुमार राम साकिन जियापोखर एवम रविंद्र कुमार राम साकिन बालूबाड़ी थाना बनियानी जिला झापा नेपाल हैं।दोनों आरोपियों पर बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है,साथ ही गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशी उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज: सीमावर्ती जियापोखर थाने की पुलिस ने 04 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा,जिसमें एक आरोपी निकला पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का।