अफगानिस्तान :काबुल में हुआ ब्लास्ट ,दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

काबुल ब्लास्ट में 40 लोगो की मौत 120 घायल

आईएसआईएस ने ली काबुल धमाकों की जिम्मेदारी

धमाकों में कई अमरीकी सैनिकों की हुई मौत

इस वक्त की बड़ी खबर अफगानिस्तान के काबुल से आ रही है ।जहां पर बम विस्फोट से काबुल शहर दहल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूल एयरपोर्ट के बाहर स्थित बैरन होटल के निकट यह विस्फोट हुआ है वही एयरपोर्ट के एबे गेट के निकट विस्फोट किया गया है ।

पेंटागन के द्वारा दो विस्फोटों की पुष्टि की है ।वहीं इस विस्फोट में अमरीकी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है । प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक विस्फोट काफी बडा था और जिस जगह पर विस्फोट हुआ है वहा पर 400 से 500 लोग मौजूद थे ।

विस्फोट के बाद ब्रिटेन सरकार ने आपात बैठक बुलाई है ।वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रा ने अपने राजदूतों को अफगानिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया है ।अभी तक 13 लोगो के मौत की पुष्टि हुई है । मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं ।मालूम हो की अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने पूर्व में ही आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट किया था । धमाकों के बाद अमेरिका, ब्रिटेन ,रूस एवं फ्रांस में लगातार बैठकों का दौर जारी है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका स्पेशल फोर्स अपने नागरिकों को निकालने के लिए भेज सकता है। वही धमाकों की जिम्मेदारी आईएसआईएस के द्वारा ली गई है ।धमाकों के बाद काबुल में कर्फ्यू लगा दिया गया है एवं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




अफगानिस्तान :काबुल में हुआ ब्लास्ट ,दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर