भारत :केरल की लापरवाही से कोरोना के मामलो में हुई बड़ी बढ़ोतरी,एक दिन में मिले 46 हजार से अधिक नए मरीज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए मरीज मिले है ।इन नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं। वहीं 607 लोगो की मौत एक दिन में हुई है ।सक्रिय मामले एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।







बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद ही कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है। देश में महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 4 लाख 36 हजार 365 हो गई है ।
राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। अकेले केरल में बुधवार को 31415 मरीज मिले है एवं 215 लोगो की मौत हुई है ।जिसके बाद देश में मिलने वाले मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई ।






देश की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत :केरल की लापरवाही से कोरोना के मामलो में हुई बड़ी बढ़ोतरी,एक दिन में मिले 46 हजार से अधिक नए मरीज