किशनगंज :हाटगांव एंव झुनकी मुसहरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद से ज्ञापन सौंप लगाई गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव एंव झुनकी मुसहारा पंचायत स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान की व्यवस्था कराने को लेकर वहां के ग्रामीणों ने सामूहिक तौर पर किशनगंज सांसद व अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। बताते चलें कि उक्त पंचायत में एक भी जन वितरण प्रणाली की दुकान नहीं है। दर्जनों लोगों ने पंचायत में राशन की दुकान की मांग को लेकर सामुहिक आवेदन दिया है।

हाटगांव पंचायत के ग्रामीणों को राशन एवं किरासन के लिए भोरहा, धवेली एंव चिल्हनिया पंचायत आना जाना पड़ता है। ज्ञात हो कि भोरहा, धवेली एंव चिल्हनिया पंचायत नदी के किनारे पर बसा है, जहां प्रायः जलजमाव व बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। आस-पास में कटाव के चलते रास्ता बाधित हो जाता है, जिसके कारण राशनकार्ड धारियों को राशन लेकर आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।






अकमल समसी बताते हैं कि अधिकतर परिवार के पुरुष रोजी-रोटी की तलाश में प्रदेश चले जाते हैं, इस वजह से महिलाओं और घर के नाबालिग बच्चे-बच्चियों को राशन किरासन के लिए भोरहा, धवेली और चिल्हनिया पंचायत का चक्कर काटना पड़ता है। जिससे हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। विशेषकर वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस बात को लेकर हाटगांव पंचायत वासियों‌ ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं सांसद से पंचायत में राशन की दुकान उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदनकर्त्ता अकमल समसी, अफाक आलम, नाज़ीर आलम, जमील अहमद, सजाब उद्यीन, मोजीब आलम, जाहिद आलम,शब्बीर आलम,असल आलम सहित दर्जनों लोगों ने हाटगांव एंव झुनकी मुसहारा पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान उपलब्ध कराने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :हाटगांव एंव झुनकी मुसहरा पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद से ज्ञापन सौंप लगाई गुहार