किशनगंज :एसएसबी ने 4 मवेशियों को किया जब्त एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

12 वीं बटालियन डी कंपनी एसएसबी कैम्प पैक टोला के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पार कर भीतर आ रहे मवेशी तस्करों को खदेड़ कर 4 मवेशियों को जब्त किया है। वहीं एक तस्कर भी एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वीं बटालियन एसएसबी कैम्प पैक टोला के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी।इधर नेपाल से तस्कर 4 पशुओं के साथ भारतीय सीमा के अंदर आ रहा था।भरतीय सीमा के भीतर पैक टोला के नजदीक एसएसबी द्वारा  नाका पार्टी में शामिल जवानों की नजर मवेशियों पर पड़ी।तबतक तस्करों ने जवानों को सीमा पर देख लिया।






एसएसबी के जवान जबतक वहाँ पहुंचते तबतक तस्करों ने सभी मवेशियों को छोड़कर नेपाल की ओर भागने लगा,लेकिन जवानों ने खदेड़ कर एक तस्कर को पकड़ लिया। नाका पार्टी का नेतृत्व पार्टी कमांडर इंसपेक्टर दोरजी तासी कर रहे थे।इस नाका पार्टी में एएसआई नरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी आदि जवान शामिल थे।बीओपी पैक टोला के पार्टी कमांडर दोरजी तासी ने बताया जब्त मवेशियों में 4 गया है। उन्होंने बताया नाका पार्टी सीमा पर गश्ती कर रही थी।इसी दौरान नेपाल से ला रहे मवेशियों को पकड़ लिया गया। जब्त मवेशियों एवं गिरफ्तार तस्कर को टेढ़ागाछ थाना में सुपुर्द किया गया है।गिरफ्तार युवक का नाम केशर आलम पिता हामिद ग्राम रामपुर थाना टेढ़ागाछ का रहनेवाला है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :एसएसबी ने 4 मवेशियों को किया जब्त एक तस्कर गिरफ्तार