भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में कपड़ा किया जब्त ,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के रामधनजोत कंपनी कैम्प के जवानों ने अवैध रूप से नेपाल ले जाए जा रहे भारी मात्रा में कपड़ा जब्त किया । साथ ही इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।


एसएसबी की 41 वीं वाहिनी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नाका पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 94 के नजदीक अवैध रूप से नेपाल ले जा रहे भारी मात्रा में कपड़ों को जब्त किया।साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किये गये कपड़ों की अनुमानित मूल्य करीब 1 लाख 80 हजार हजार रुपये बतायी गयी। एसएसबी द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद जब्त कपड़ों व गिरफ्तार व्यक्ति को पानीटंकी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में कपड़ा किया जब्त ,एक गिरफ्तार