किशनगंज :बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर डाक पोखर पंचायत में आम सभा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भू – धारियों को दिया फार्म भरकर जमा करना अनिवार्य

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत में बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्य की प्रगति को लेकर डाकपोखर पंचायत के सिरनिया मौजा के प्राथमिक विद्यालय में आम सभा का आयोजन किया गया।।उस गांव के आम रैयतों दुआरा सर्वेक्षण के काम मे बहुत दिलचस्पी दिखाई और सिरनिया मौजा के स्पेशल सर्वे अमीन मिथिलेश कुमार के दुआरा दिए निर्देश को रैयतों दुआरा पालन करने का भरोषा दिया गया।






प्रपत्र 2,3,3(1) सर्वे अमीन के द्वारा भरने को बताया गया।बिहार सरकार के द्वारा रैयतों के हित में कराई जा रही सर्वे के बारे में रैयतों को बताया गया कि बिहार में 70 प्रतिसत ऐसे मामले है जो जमीन विवाद से संबंधित है इन विवाद को समाप्त करने के लिए बिहार में स्पेशल सर्वे कराई जा रही है।।वहां के उप मुखिया विनोद कुमार शर्मा व वार्ड सचिव तारकेश्वर मंडल की अध्यक्षता एवं आम रैयतों भोलानाथ मंडल,सतीश चंद्र सिन्हा,हैदर अली जाहिज की उपस्थिति में ग्राम सभा हुई।

रैयतों द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण के कार्य एक निश्चित समय मे पूरा हो सके इसके लिए रैयतों दुआरा सर्वे कार्य मे लगे हुए कर्मी को मदद करने का भरोषा दिलाया गया। टेढ़ागाछ ब्लॉक में जगह जगह एक कैम्प लगाकर सर्वे के कार्य को सम्पादन किया गया।जिसमे मटियारी भाग कजलेटा , कजलेटा , पिपरा, भेलागुरी, और काँचनबारी के आम रैयतों द्वारा सर्वे कार्य मे रुचि ली गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बिहार विशेष सर्वेक्षण को लेकर डाक पोखर पंचायत में आम सभा का किया गया आयोजन