महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है -जेपी नड्डा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है ।बीजेपी और शिव सेना आमने सामने है ।ऐसा राजनैतिक इतिहास में पहली बार हुआ है की एक मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने के बाद किसी केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की गई हो ।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आज महाराष्ट्र की उद्भव ठाकरे सरकार पर तीखा हमला किया है । श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा की महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है।उन्होंने कहा की इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे। श्री नड्डा ने कहा भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है।






उन्होंने आगे कहा हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी।गौरतलब हो की नारायण राणे ने उद्भव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी की थी जिसके बाद आज सुबह से ही शिव सेना कार्यकर्ताओ ने नासिक,मुंबई,रायगढ़ सहित अन्य स्थानों पर जम कर विरोध प्रदर्शन किया है ।यही नहीं बीजेपी कार्यालय पर भी शिव सेना कार्यकर्ताओ द्वारा पत्थरबाजी की गई ।वहीं युवा सेना द्वारा एफआईआर दर्ज करवाए जाने के बाद रत्नागिरी कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने और बॉम्बे हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलने के बाद पुलिस ने नारायण राणे को हिरासत में ले लिया और फिर कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

वहीं उन्होंने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में कहा कि वे मुझसे डरते हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. राणे ने अपने थप्पड़ वाले बयान को दोहराते हुए कहा कि अगर मैं वहां होता तो मैं उसे थप्पड़ मार देता. श्री राने ने कहा कि उस दिन होता तो, ऐसा करता. ऐसा मैंने आज के लिए नहीं कहा है.वहीं राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन केस में शामिल था. तब उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुझे क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है.अपनी गिरफ्तारी को उन्होंने पूरी तरह गलत है बताया है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :






महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है -जेपी नड्डा