किशनगंज :मटियारी पंचायत में विशेष सर्वेक्षण को लेकर आम सभा का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर मंगलवार को टेढ़़ागाछ स्थित मटियारी पंचायत के मध्य विद्यालय मटियारी के प्रागंण में आमसभा का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। बताते चलें की ग्राम सभा का आयोजन विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एजाज अहमद एंव मुखिया,प्रतिनिधि मास्टर अशरफ अली ,सरपंच अख्तर की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से किया गया ।






आम सभा में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया की भू धारियों को जो फॉर्म उपलब्ध कराया गया है ,उसे सही-सही भर कर अपने अपने जमीन का दस्तावेज की छाया प्रति व रसीद को संलग्न कर ग्राम सभा के शिविर में जमा करना अनिवार्य है। जिससे सभी भू धारियों का जमीन का सर्वेक्षण सफलता पूर्वक सही समय पर किया जा सके, शिविर में सर्वेक्षण से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक भू धारियों को बताया गया। सभी भू धारियों का नया खतियान बनेगा,द जमीन के अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगेगी, जमीन के वास्तविक मालिकों का ऑनलाइन माध्यम से तुरंत पता चल पाएगा, और खरीद बिक्री के बाद खतियान का निरंतर अब अपडेट होता रहेगा ,इस शिविर में टेढ़ागाछ के कूल चार पंचायत अंतर्गत मटियारी, कालपीर, झुनकीमुशहरा,डाकपोखर पंचायत के कुल चौदह मौजा शामिल है।

सभी मौजो में सरकार के तरफ से अमीन की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि भूमि के सर्वेक्षण और जमीन का सीमांकन का काम अब जरीब चैन वाले परंपरागत तरीकों से नहीं होगा, सरकार अब इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन द्वारा पैमाइश कराई जाएगी, इस मौके पर कानूनगो सत्यप्रकाश राय,अमीन राजू कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता सहित सभी मौजों के अमीन, जनप्रतिनिधि, समाज के बुद्धिजीवी ,एवं भू धारी शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :मटियारी पंचायत में विशेष सर्वेक्षण को लेकर आम सभा का हुआ आयोजन