किशनगंज :दिघलबैंक में पोखर में डूबने से तीन महिलाओं की मौत,गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पोखर में डूबने से एक महिला एवं दो युवतियों की मौत हो गई ।बताया जाता है की तीनों महिलाएं नहाने गई थी उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ ।घटना दिघलबैंक प्रखंड के मालटोली गांव की है। मंगलवार दोपहर को तीनों महिलाएं तालाब में नहाने गईं थी. जहा एक महिला पांव फिसलने से गहरे पानी में चली गई,जिसे बचाने के दौरान अन्य दो युवतियां भी हादसे का शिकार हो गई ।मृतकों की पहचान पूजा कुमारी पिता विनोद कुमार राय उम्र 18 साल,देविका कुमारी पिता घिस्टू लाल दास उम्र 18 साल ,रवीना देवी पिता सुखदेव राय उम्र 22 साल के रूप में हुई है ।






घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा तीनों महिलाओं को पानी से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।वहीं घटना की सूचना के बाद अंचलाधिकारी अबू नसर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली है।वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिलाओं को परिजन नेपाल ले कर चले गए हैं ।ग्रामीणों के मुताबिक परिजनों को युवतियों के जिंदा होने का शक था जिसके बाद नेपाल ले जाया गया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :दिघलबैंक में पोखर में डूबने से तीन महिलाओं की मौत,गांव में पसरा मातम

error: Content is protected !!